केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: March 28, 2021 15:53 IST2021-03-28T15:53:08+5:302021-03-28T15:53:08+5:30

केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित
चंडीगढ़, 28 मार्च केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने रविवार को बताया कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, “मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं ठीक हूं। मैं मेदांता अस्पताल (गुरुग्राम) में डॉक्टरों की निगरानी में हूं।”
कटारिया हरियाणा के अंबाला से सांसद हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने का आग्रह किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।