केंद्रीय मंत्री पाटिल नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम स्थानीय नेता के नाम पर रखने की मांग के पक्ष में

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:56 IST2021-07-09T17:56:41+5:302021-07-09T17:56:41+5:30

Union Minister Patil in favor of demand to name Navi Mumbai airport after local leader | केंद्रीय मंत्री पाटिल नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम स्थानीय नेता के नाम पर रखने की मांग के पक्ष में

केंद्रीय मंत्री पाटिल नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम स्थानीय नेता के नाम पर रखने की मांग के पक्ष में

ठाणे, नौ जुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हाल में शामिल किये गये भारतीय जनता पार्टी के सांसद कपिल पाटिल ने नवी मुंबई के निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नामकरण स्थानीय दिवंगत नेता डी बी पाटिल के नाम पर रखने की स्थानीय लोगों की मांग का समर्थन किया ।

शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में इस परियोजना की घोषणा की थी जो मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकल्प होगा और इसका नामकरण शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर किया जायेगा ।

दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा कि हवाई अड्डे का नाम डी बी पाटिल के नाम पर होना चाहिये ।

ठाणे जिले के भिवंडी से लोकसभा सदस्य कपिल पाटिल 2015 में लोकसभा में भी यह मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा ‘‘माटी पुत्रों की मांग है कि हवाई अड्डे का नाम डी बी पाटिल के नाम पर रखा जाए जिन्होंने परियोजना से प्रभावित होने वालों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी। हवाई अड्डे के लिए स्थानीय लोगों ने (अपनी जमीन का) बलिदान दिया है। उनकी मांग का सम्मान किया जाना चाहिए। हम देख रहे हैं कि सरकार का रुख क्या होता है।’’

ठाणे-रायगड इलाके के कई स्थानीय नेता एवं संगठन हवाई अड्डे का नामकरण डी बी पाटिल के नाम पर किये जाने की मांग करते आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Patil in favor of demand to name Navi Mumbai airport after local leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे