केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2020 21:57 IST2020-09-16T21:57:00+5:302020-09-16T21:57:00+5:30
नितिन गडकरी ने कहा कि आप सबों के प्यार व आशीर्वाद से मैं अभी बेहतर महसूस कर रहा हूं।

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी उन्होंने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल (मंगलवार) को कमजोरी व अस्वस्थ महसूस करने के बाद मैंने डॉक्टर से संपर्क किया। जांच में पता चला कि रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सबों के प्यार व आशीर्वाद से मैं अभी बेहतर महसूस कर रहा हूं। गडकरी इस डॉक्टरों के संपर्क में हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
Union Minister Nitin Gadkari tests positive for #COVID19pic.twitter.com/1DEgoOmZcs
— ANI (@ANI) September 16, 2020
बता दें कि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो गए हैं। इसके अलावा, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना संक्रमित हुए थे।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी बुधवार को हुए संक्रमित
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले में वृद्धि देखी गई है। आज (बुधवार) दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले बीते कल (मंगलवार) को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोमा संक्रमित पाए गए थे।
बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
उन्होंने कहा था कि मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।