उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक बड़े हादसे की शिकार होने से बाल-बाल बचीं। अनुप्रिया पटेल का काफिला गुजर रहा था कि अचानक से गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में अनुप्रिया सहित छह लोग घायल हो गए।
केंद्र सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को घटना में घायल हो गईं और उनके सिर में हल्की चोट लगी। बताया जा रहा है कि यह हादसा इलाबाद के कोरांव इलाके में हुआ। इस घटना की जानकार एएनआई ने ट्वीट कर बताया।
खबरों के मुताबिक अनुप्रिया पटेल अपने काफिले के साथ मिर्जापुर से इलाहाबाद के कोरांव इलाके में पार्टी के एक नेता के घर शोक संवेदना जताने जा रही थीं। तभी अचानक काफिले की गाड़ियां टकराई। हालांकि अनुप्रिया पटेल हल्की चोट की शिकार हुई। हादसे में घायल अन्य लोगों को इलाज के लिए इलाहाबाद ले जा रहे हैं।