केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सम्मेलन का उदघाटन किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 15:40 IST2021-10-07T15:40:24+5:302021-10-07T15:40:24+5:30

Union Minister Ajay Mishra inaugurated the conference of Bureau of Police Research and Development | केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सम्मेलन का उदघाटन किया

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सम्मेलन का उदघाटन किया

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा जेलों पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन किया। बीपीआरडी, गृह मंत्रालय का एक विभाग है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों को वाहन से कथित तौर पर कुचलने को लेकर उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय राजधानी के महिपालपुर इलाके में बीपीआरडी के मुख्यालय में सम्मेलन में शरीक हुए और जेल विभाग के अधिकारियों को संबोधित किया, जो विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जेल प्रमुखों के सातवें सम्मेलन का मुख्य विषय ‘जेलों और सुधार सेवाओं के लिए दशकीय खाका तैयार करना’ है।

पुलिस से जुड़े विषयों पर राष्ट्रीय थिंक टैंक (विचार-विमर्श के लिए संगठन) कहे जाने वाले ब्यूरो ने सम्मेलन के लिए मीडिया को भेजा गया आमंत्रण बुधवार को यह कहते हुए वापस ले लिया कि इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और आमंत्रण को रद्द समझा जाए।

हालांकि, बृहस्पतिवार को आयोजन स्थल पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को बीपीआरडी परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष खीरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य मिश्रा (61) के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस घटना में आठ लोग मारे गये थे, जिनमें चार किसान, भाजपा के दो कार्यकर्ता, मंत्री का एक चालक और एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करने वाले एक पत्रकार शामिल थे।

मंत्री ने तीन अक्टूबर को जिले में उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के दौरान हुई घटना में अपने बेटे आशीष मिश्रा की संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

पुलिस ने किसानों की मौत को लेकर आशीष मिश्रा और अन्य के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा बुधवार को नार्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय गये और गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Ajay Mishra inaugurated the conference of Bureau of Police Research and Development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे