केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात का जायजा लिया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:53 IST2021-07-06T19:53:14+5:302021-07-06T19:53:14+5:30

Union Home Secretary takes stock of security situation in Jammu and Kashmir | केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात का जायजा लिया

केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात का जायजा लिया

नयी दिल्ली, छह जुलाई केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जम्मू में वायु सेना के एक स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के कुछ दिन बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में राज्य पुलिस के एक दल ने गृह सचिव को केंद्रशासित प्रदेश में मौजूदा हालात की और सुरक्षा मजबूत करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि भल्ला ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने भविष्य में किसी ड्रोन हमले की कोशिश को नाकाम करने के लिए उठाये गये कदमों की विशेष रूप से समीक्षा की।

अधिकारी के अनुसार बैठक में आतंकवाद रोधी अभियान, केंद्रशासित प्रदेश में जेलों के अंदर कट्टरता को बढ़ावा दिए जाने जैसे अन्य विषय शामिल रहे।

किसी महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान पर पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा ड्रोन से हमला किये जाने की पहली घटना में 26 जून को देर रात जम्मू में हवाईअड्डा परिसर स्थित वायु सेना केंद्र पर दो बम गिराये गये थे जिससे दो जवान मामूली रूप से घायल हो गये थे।

ये विस्फोट देर रात 1:40 बजे के आसपास छह मिनट के अंतर से हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Secretary takes stock of security situation in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे