केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिसंबर को सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे

By भाषा | Updated: December 1, 2021 20:20 IST2021-12-01T20:20:09+5:302021-12-01T20:20:09+5:30

Union Home Minister Amit Shah will visit border areas on December 4 | केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिसंबर को सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिसंबर को सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे

जैसलमेर, एक दिसंबर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिसंबर को सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक एनएस जामवाल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पांच दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर परेड की सलामी लेंगे।

उन्होंने कहा कि अमित शाह चार दिसंबर को सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे, जवानों के साथ बातचीत करेंगे और सीमा पर रात्रि विश्राम का उनका कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की क्षमताओं को गृहमंत्री को दर्शाया जायेगा और इस कार्यक्रम में हमारे जवानों के साथ साथ हमारी सीमा सुरक्षा बल की महिलाएं भी परेड और, डेयर डेविल (मोटर साइकिल राइड), हथियारों के साथ हैंडलिंग में भाग ले रही है।

उन्होंने कहा कि ‘‘ हम केन्द्रीय गृह मंत्री को यह दर्शाने की कोशिश करेंगे की किस प्रकार से सीमा सुरक्षा बल अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करने के लिये पूरी तरह से तत्पर और तैयार है और हमारे पास में जो संसाधन है उनका प्रदर्शन किया जाएगा।’’

सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बीएसएफ पहली बार अपना 57वां स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर राजस्थान के सीमावर्ती जिला जैसलमेर शहर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पांच दिसंबर को आयोजित करेगा।

इस आयोजन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सशस्त्र बलो के वरिष्ठ अधिकारी व सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Minister Amit Shah will visit border areas on December 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे