केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आरएमएल का दौरा किया, मरीजों व चिकित्सकों से बातचीत की

By भाषा | Updated: October 17, 2021 15:55 IST2021-10-17T15:55:16+5:302021-10-17T15:55:16+5:30

Union Health Minister visits RML, interacts with patients and doctors | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आरएमएल का दौरा किया, मरीजों व चिकित्सकों से बातचीत की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आरएमएल का दौरा किया, मरीजों व चिकित्सकों से बातचीत की

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल का दौरा किया और वहां मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत की।

मांडविया ने कहा कि ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) सेवाएं अब आरएमएल में रविवार को भी दी जा रही हैं ताकि दुकानों में काम करने वाले, चालक, श्रमिक और अन्य लोग छुट्टियों के दिन इलाज कराने पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इससे उनकी आजीविका प्रभावित नहीं होगी।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैं दिल्ली में आरएमएल अस्पताल गया और वहां मरीजों एवं उनके परिजनों तथा चिकित्सकों से बातचीत की। आरएमएल में ओपीडी सेवाएं रविवार को भी शुरू कर दी गई हैं ताकि दुकानों में काम करने वाले, चालक, श्रमिक और अन्य लोग छुट्टियों के दिन इलाज कराने पहुंच सकें,जिससे उनकी आजीविका प्रभावित नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Health Minister visits RML, interacts with patients and doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे