केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए केरल पहुंचे

By भाषा | Updated: August 16, 2021 13:52 IST2021-08-16T13:52:36+5:302021-08-16T13:52:36+5:30

Union Health Minister Mansukh Mandaviya reaches Kerala to review COVID-19 situation | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए केरल पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए केरल पहुंचे

तिरुवनंतपुरम, 16 अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया नीत केंद्रीय टीम ने केरल में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दौरा किया। देश में रोजाना सामने आ रहे संक्रमण के मामलों में आधे से ज्यादा मामले केरल से ही आ रहे हैं।

केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आए जो देश में दर्ज किए गए 32,937 मामलों के आधे से ज्यादा हैं।

दक्षिणी राज्य में रविवार को संक्रमण दर 15.11 दर्ज की गई थी।

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि केंद्रीय मंत्री यहां पहुंच चुके हैं और हवाई अड्डा से निकल गए हैं।

यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, मांडविया के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज तथा राज्य में कोविड प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों से दोपहर में मुलाकात कर सकते हैं।

इसके बाद, वह तिरुवनंतपुरम में हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) के कार्यालय के साथ ही राज्य की राजधानी में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा करेंगे और उसके बाद शाम में दिल्ली लौटेंगे।

मांडविया के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Health Minister Mansukh Mandaviya reaches Kerala to review COVID-19 situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे