केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:30 IST2021-07-07T16:30:37+5:302021-07-07T16:30:37+5:30

Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan resigned from the Council of Ministers | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 7 जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने बुधवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

हर्षवर्धन का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में महत्वपूर्ण फेरबदल व इसका विस्तार होने जा रहा है। मंत्रिपरिषद में 43 नये सदस्यों के शामिल होने की संभावना है ।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद में फेरबदल से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी, पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो आदि ने इस्तीफा दिया है ।

डा. हर्षवर्धन स्वयं एक चिकित्सक हैं और उनके पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का भी प्रभार था ।

कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ टिप्पणियों को लेकर हर्षवर्धन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । इस दौरान उन्होंने स्थिति से निपटने के तरीके को लेकर सरकार का पुरजोर बचाव किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan resigned from the Council of Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे