फसलों के "लाभकारी मूल्य" की मांग को लेकर संघ समर्थित बीकेएस ने पकड़ी आंदोलन की राह

By भाषा | Updated: September 8, 2021 13:58 IST2021-09-08T13:58:09+5:302021-09-08T13:58:09+5:30

Union-backed BKS caught the path of agitation demanding "remunerative price" of crops | फसलों के "लाभकारी मूल्य" की मांग को लेकर संघ समर्थित बीकेएस ने पकड़ी आंदोलन की राह

फसलों के "लाभकारी मूल्य" की मांग को लेकर संघ समर्थित बीकेएस ने पकड़ी आंदोलन की राह

इंदौर, आठ सितंबर मध्यप्रदेश में फसलों के लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारतीय किसान संघ (बीकेएस) के आह्वान पर बड़ी संख्या में कृषकों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया।

बीकेएस के मालवा प्रांत (इंदौर-उज्जैन संभाग) के अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े कई किसानों ने पहले से घोषित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के मुताबिक पश्चिमी मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडियों और अन्य स्थानों पर धरना- प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, "सरकार से हमारी मांग है कि वह खेती की लागत के आधार पर किसानों को फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाने की व्यवस्था शुरू करें।"

गौरतलब है कि बीकेएस के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने इंदौर में 27 अगस्त को कहा था कि अगर केंद्र सरकार ने किसानों को फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए कठोर कानून बनाने की हामी 31 अगस्त तक नहीं भरी, तो आठ सितंबर को देश भर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

चौधरी ने सरकार द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करने की प्रचलित व्यवस्था को किसानों के साथ "छलावा" करार दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union-backed BKS caught the path of agitation demanding "remunerative price" of crops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे