समान नागरिक संहिता व न्यायिक सुधार अन्य लंबित मुद्दों में शुमार हैं: सूर्या

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:44 IST2021-09-17T17:44:31+5:302021-09-17T17:44:31+5:30

Uniform civil code and judicial reforms are among other pending issues: Surya | समान नागरिक संहिता व न्यायिक सुधार अन्य लंबित मुद्दों में शुमार हैं: सूर्या

समान नागरिक संहिता व न्यायिक सुधार अन्य लंबित मुद्दों में शुमार हैं: सूर्या

अहमदाबाद, 17 सितंबर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को यहां कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना और न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन समेत कुछ ऐसे प्रमुख सुधार हैं जो अभी भी लंबित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित 'युवा सम्मेलन' के दौरान सूर्या ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मामले की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों से सफलतापूर्वक निपटेंगे।

सूर्या ने एक सवाल के जवाब में कहा, '' अभी कई कानूनी सुधार किए जाने बाकी हैं। भाजपा ने 2014 में न्यायिक सुधार लाने की कोशिश की थी। न तो संविधान और न ही इसके संस्थापकों ने एक ऐसी प्रणाली की कल्पना की थी जहां न्यायाधीश एक बहुत ही अपारदर्शी प्रणाली में न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगे। दुनिया के किसी भी देश में इस तरह की अपारदर्शी प्रणाली नहीं है।''

कर्नाटक से सांसद सूर्या ने कहा, ''प्रधानमंत्री और तत्कालीन कानून मंत्री अरुण जेटली ने इस प्रणाली को बदलने का प्रयास किया था और वे न्यायिक सुधारों के लिए एक विधेयक लाए थे जो कि बाद में अटक गया। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण लंबित सुधार है।''

उन्होंने कहा, ''समान नागरिक संहिता इस देश की एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है और बहुत लंबे समय से हमारा संवैधानिक वादा है, जो कि लंबित है।''

सूर्या ने कहा कि चुनावी सुधार भी आवश्यक हैं। उन्होंने सवाल किया कि इलेक्ट्रॉनिक तरीकों पर आधारित ''मतदान की अधिक सटीक प्रणाली'' क्यों संभव नहीं हो सकती, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uniform civil code and judicial reforms are among other pending issues: Surya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे