BJP विधायक संगीत सोम के आवास पर हमला, फायरिंग के बाद फेंका हैंड ग्रेनेड 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 27, 2018 10:01 IST2018-09-27T09:02:49+5:302018-09-27T10:01:07+5:30

Attack On BJP MLA Sangeet Som House:मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर एक कार से आए थे और उन्होंने आते ही आवास पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। वहीं, उन्होंने एक हैंड ग्रेनेड भी घर के अंदर फेंका, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

unidentified people attacked house of bjp mla sangeet som in meerut | BJP विधायक संगीत सोम के आवास पर हमला, फायरिंग के बाद फेंका हैंड ग्रेनेड 

BJP विधायक संगीत सोम के आवास पर हमला, फायरिंग के बाद फेंका हैंड ग्रेनेड 

लखनऊ, 27 सितंबरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से विधायक संगीत सोम के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने देर रात हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। संगती सोम मेरठ के सरधना से विधायक हैं। बताया जा रहा है जिस समय हमला हुआ उस समय वह घर पर ही थे और हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर एक कार से आए थे और उन्होंने आते ही आवास पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। वहीं, उन्होंने एक हैंड ग्रेनेड भी घर के अंदर फेंका, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

जिस समय यह हमला हुआ है उस समय आवास के मुख्य दरवाजे पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात था, जबकि अन्य सुरक्षाकर्मी आवास के अंदर थे। बताया गया कि हमलावरों ने जिस हैंड ग्रेनेड को आवास के अंदर फेंका था वह सीधा विधायक की एस्कॉर्ट गाड़ी के नीचे जाकर गिरा। बाद में जिसे निष्क्रिय किया गया।



हमले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जिन्होंने मौका मुआयना किया। साथ ही साथ हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर मौके से कारतूस के कुल 4 खाली खोखे बरामद किए। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें, विधायक सोम का आवास कैंट एरिया में ही स्थित है और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। खबरों के मुताबिक, इस मामले के बाद उन्होंने बताया है कि उन्हें इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। उन्हें दो साल पहले विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई थी।

English summary :
Attack On BJP MLA Sangeet Som House in Meerut: Some unknown people attacked on the house of MLA from the Bharatiya Janata Party (BJP), Somnath som, in late night. Sangati is MLA from Meerut. It is being told that at the time of the attack, he was at home and the attackers fired in a sharp blow.


Web Title: unidentified people attacked house of bjp mla sangeet som in meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे