फूड ऐप सेवा से नाखुश अभिनेता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मदद मांगी
By भाषा | Updated: November 7, 2021 00:33 IST2021-11-07T00:33:43+5:302021-11-07T00:33:43+5:30

फूड ऐप सेवा से नाखुश अभिनेता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मदद मांगी
कोलकाता, छह नवंबर बांग्ला फिल्मों के जानेमाने अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी ने शनिवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ध्यान ऑनलाइन फूड ऐप ‘स्विगी’ द्वारा भोजन की डिलीवरी न करने के "जरूरी" मुद्दे की ओर खींचा और कहा कि इस मामले पर बात होनी चाहिए।
एक खुले पत्र में, चटर्जी ने शिकायत की कि उन्हें भोजन मिला भी नहीं जबकि ऑर्डर की स्थिति बदल कर ‘डिलीवर’ हो गई।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने हालांकि स्पष्ट किया कि पैसा उनके खाते में वापस आ गया।
उनके ट्वीट पर तुरंत मिश्रित प्रतिक्रियां मिलने लगीं, जिसमें कुछ ने खुले पत्र के लिए उनका मजाक उड़ाया जबकि अन्य लोग समर्थन में आ गए।
कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने मजाक में कहा कि यह एक "अंतरराष्ट्रीय" मुद्दा है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।
चटर्जी ने अपने पत्र में कहा, "अगर कोई अपने मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए ऐप पर निर्भर हो और उनका भोजन कभी पहुंचे नहीं तो? अगर कोई अपने खाने के लिए इन ऐप्स पर निर्भर हो तो? क्या वे भूखे रहेंगे? मुझे लगा कि इसके बारे में बात करना जरूरी है।"
संपर्क करने पर 59 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा कि उन्हें इन ऐप्स के खिलाफ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है, लेकिन "कुछ जवाबदेही होनी चाहिए।”
स्विगी के अधिकारियों ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।