बेरोजगारी से परेशान ट्रक चालक ने गोली मारकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: January 23, 2021 20:19 IST2021-01-23T20:19:28+5:302021-01-23T20:19:28+5:30

Unhappy truck driver shot and committed suicide | बेरोजगारी से परेशान ट्रक चालक ने गोली मारकर आत्महत्या की

बेरोजगारी से परेशान ट्रक चालक ने गोली मारकर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 23 जनवरी बांदा जिले में पैलानी थाना के सिंधन कला गांव में शनिवार दोपहर कथित रूप से बेरोज़गारी से परेशान होकर एक ट्रक चालक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज दोपहर सिंधन कला गांव में 38 वर्षीय सुखदेव तिवारी ने अपने घर में अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मृतक मुंबई में रहकर ट्रक चलाने का काम करता था और तीन माह पूर्व मुंबई से अपने घर लौटा था।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक सुखदेव के बड़े भाई बलदेव तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मुंबई में ट्रक चालक था और तीन माह पूर्व घर लौटा था।

उन्होंने बताया कि यहां कोई काम-धंधा नहीं मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unhappy truck driver shot and committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे