अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की छोटी बहन फहमीदा आरिफ शेख का बुधवार को मुंबई के मीरा रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फहमीदा शेफ की बुधवार शाम को तीन बजे हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।
बता दें कि छोटा शकील की बहन फहमीदा की उम्र 50 साल थी और वह अपने परिवार के साथ मुंबई के मीरा रोड पर रहती थी। फहमीदा का पति आरिफ शेख प्रॉपर्टी का काम करता है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट अनुसार छोटा शकील का कहना है की मौत की असल वजह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। छोटा शकील ने मुंबई में फहमीदा के पति आरिफ और परिवार से बात की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी फैला हुआ है, इस कारण प्रोटोकॉल के हिसाब से पोस्टमार्टम के दौरान कोरोना वायरस का टेस्ट भी किया जा सकता है।
रिपोर्ट में अंडरवर्ल्ड के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फहमीदा शेफ पहले दुबई में रहती थी, लेकिन साल 2006 में वह मुंबई में शिफ्ट हो गई थी। फहमीदा छोटा शकील की सबसे प्रिय बहनों में थी। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
छोटा शकील को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का शीर्ष गुर्गा माना जाता है। माना जा रहा है कि वह अभी पाकिस्तान में छिपा है।