उन्नाव में जेल के कृषि फार्म से विचाराधीन बंदी फरार
By भाषा | Updated: May 30, 2021 14:08 IST2021-05-30T14:08:10+5:302021-05-30T14:08:10+5:30

उन्नाव में जेल के कृषि फार्म से विचाराधीन बंदी फरार
उन्नाव (उप्र) 30 मई उन्नाव जिला जेल के कृषि फार्म पर काम करने के लिए भेजा गया एक विचाराधीन बंदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
प्रभारी जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि कारागार के बाहर स्थित कृषि फार्म पर विचाराधीन बंदी उन्नाव निवासी सोनू समेत 22 बंदियों को काम करने के लिए भेजा गया था जहां से सोनू फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी और दस्तावेजों में हेराफेरी समेत तमाम गंभीर आरोपों में सोहरामऊ थाने में दर्ज एक मामले में एक अप्रैल को सोनू को जिला कारागार में कैद किया गया था। सोनू को अन्य बंदियों के साथ कारागार कर्मियों की सुरक्षा में भेजा गया था लेकिन वह भाग निकला।
कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली में जेल अधीक्षक की तहरीर पर शनिवार देर रात मामला दर्ज कर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।