ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने किशोरी को किन्नर के घर से बरामद किया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:10 IST2021-07-02T18:10:40+5:302021-07-02T18:10:40+5:30

Under Operation Muskan, the police recovered the teenager from the house of Kinnar. | ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने किशोरी को किन्नर के घर से बरामद किया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने किशोरी को किन्नर के घर से बरामद किया

नोएडा, दो जुलाई गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए शुरू किये गये ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत दनकौर कस्बे से गायब एक किशोरी का पता लगाया है जो करीब डेढ़ साल पहले परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गयी थी और दादरी कस्बे में किन्नरों के साथ रह रही थी। अदालत ने उसे आश्रय केंद्र में भेज दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस आयुक्त (मुखायालय) पुष्पांजलि देवी ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी डेढ़ साल पहले परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर छोड़कर चली गयी थी। किशोरी के परिजनों ने थाना दनकौर में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत दो दिन पहले पुलिस को किशोरी के दादरी में किन्नरों के साथ रहने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लड़की को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां उसने अपने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया। न्यायालय ने उसे गुमशुदा बच्चों के लिए बनाए गए आश्रय आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Under Operation Muskan, the police recovered the teenager from the house of Kinnar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे