अनियंत्रित होकर घर में घुसी पिकअप वैन, मां-बेटी की मौत
By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:48 IST2021-07-29T18:48:31+5:302021-07-29T18:48:31+5:30

अनियंत्रित होकर घर में घुसी पिकअप वैन, मां-बेटी की मौत
गोण्डा (उप्र), 29 जुलाई जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बभनजोतिया में पिकअप वैन के सड़क किनारे बने घर में घुस जाने से में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बुधवार की देर रात बभनान से छपिया जाने वाली पिकअप वैन (सामान ढोने वाला वाहन) अनियंत्रित होकर ग्राम बभन जोतिया गांव में सड़क किनारे बने जयसिंह भुज के घर में घुस गई, जिससे घर के बरामदे में सो रही पूनम देवी (48) पत्नी जय सिंह भुज, जय सिंह (49), खुशी गुप्ता (14) पुत्री जय सिंह, रेखा गुप्ता (23) और पिकअप चालक राम किशन प्रजापति (26) घायल हो गए।
मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान पूनम व खुशी की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।