दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ पकड़ी गई युगांडा की महिला

By भाषा | Updated: December 22, 2021 01:03 IST2021-12-22T01:03:25+5:302021-12-22T01:03:25+5:30

Ugandan woman caught with heroin worth Rs 14 cr at Delhi airport | दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ पकड़ी गई युगांडा की महिला

दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ पकड़ी गई युगांडा की महिला

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को देश में 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन की तस्करी के आरोप में युगांडा की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

यात्री को दुबई से आगमन के बाद रोका गया।

सीमाशुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ''उसके सामान की गहन तलाशी के बाद बैग के किनारों में छिपी कुछ सामग्री मिली। जांच में पता चला कि यह कुल 2.02 किलोग्राम हेरोइन है।''

बयान में कहा गया है कि हेरोइन को जब्त कर लिया गया है। जबकि यात्री को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एक अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 14.14 करोड़ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ugandan woman caught with heroin worth Rs 14 cr at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे