महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे का दावा, यह समय 50:50 फॉर्मूले को लागू करने का, शाह से सीएम पद के लिए होगी बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: October 24, 2019 16:49 IST2019-10-24T16:49:01+5:302019-10-24T16:49:01+5:30
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि हरियाणा में वह जादुई नंबर से दूर रह गई है।

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे का दावा, यह समय 50:50 फॉर्मूले को लागू करने का, शाह से सीएम पद के लिए होगी बात
मुंबई के शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि हर बार शिवसेना बीजेपी के आगे नहीं झुकेगी। मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह समय 50: 50 फॉर्मूले को लागू करने का है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह के मुलाकात के बाद सीएम पद पर बात होगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा, जनता का भरोसा दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा, 'जनता का आशीर्वाद मिला है हम इससे बहुत खुश हैं। पावर शेयरिंग तय था। लेकिन जनादेश सभी की आंखें खोलने वाला है।'
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray: The 50-50 formula was decided. Discussions should be held and then it should be decided that who would be the Chief Minister (of Maharashtra). pic.twitter.com/YuSvKDZfhe
— ANI (@ANI) October 24, 2019
उद्धव ने कहा, शिवसेना ने बीजेपी के अनुरोध पर कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। हम ही हमेशा गुंजाइश क्यों बनाये।
महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। 162 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आगे चल रहा है, इनमें बीजेपी 101 और शिवसेना 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 45 और एनसीपी 53 सीटों आगे चल रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद आज मतगणना हो रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 60.83 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई हैं।