कोविड-19 के खिलाफ उठाए गए कदमों से उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया

By भाषा | Updated: May 8, 2021 15:25 IST2021-05-08T15:25:32+5:302021-05-08T15:25:32+5:30

Uddhav Thackeray apprised Prime Minister of the steps taken against Kovid-19 | कोविड-19 के खिलाफ उठाए गए कदमों से उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया

कोविड-19 के खिलाफ उठाए गए कदमों से उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया

मुंबई, आठ मई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और इसकी तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने फोन कर ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि वार्ता के दौरान ठाकरे ने राज्य को पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग दोहराई।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य आज कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को मोदी के मार्गदर्शन का फायदा मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के कई सुझावों को भी केंद्र ने स्वीकार किया है।

कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को राज्य में 54,022 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49,96,758 हो गई। एक दिन पहले राज्य में 62,194 मामले दर्ज किए गए थे।

राज्य में अब तक इस महामारी से 74,413 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को राज्य में 898 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav Thackeray apprised Prime Minister of the steps taken against Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे