लाइव न्यूज़ :

'साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं', ऋतुजा लटके की जीत पर बोले उद्धव ठाकरे

By रुस्तम राणा | Updated: November 6, 2022 18:32 IST

उद्धव ठाकरे ने कहा, हमारे खिलाफ साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं। यह हमारी जीत की शुरुआत है। हमारा नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज हुए थे। 

Open in App
ठळक मुद्देनिर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ऋतुजा लटके को कुल पड़े 86570 वोटों में से 66530 वोट मिलेनंबर दो निर्दलीय राजेश त्रिपाठी, जिन्हें सिर्फ 1571 वोट मिलेचुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोटा को 12,806 वोट मिले

मुंबई: अंधेरी उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत के बाद उद्धव ठाकरे का बयान आया है। शिवसेना सुप्रीमो ने इसे हमारी जीत की शुरुआत बताया है। ठाकरे ने कहा, हमारे खिलाफ साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं। यह हमारी जीत की शुरुआत है। हमारा नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज हुए थे। 

यहां उद्धव ठाकरे ने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों के बारे में बोलना मूर्खता है जिनके कारण हमारी पार्टी का प्रतीक और नाम फ्रीज हो गया। इस चुनाव में ठाकरे गुट की शिवसेना अपने नए नाम और चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरी थी। 

निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ऋतुजा लटके को कुल पड़े 86570 वोटों में से 66530 वोट मिले हैं। जबकि नंबर दो निर्दलीय राजेश त्रिपाठी, जिन्हें सिर्फ 1571 वोट मिले। खास बात यह है कि यहां नोटा का बटन बड़ी संख्या में लोगों ने दबाया है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोटा को 12,806 वोट मिले।

पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत से पता चलता है कि लोग शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली लटके विजयी हुई हैं। 

जीत के बाद लटके ने ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की। ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह तो बस एक लड़ाई की शुरुआत है। (पार्टी) चिन्ह महत्वपूर्ण है लेकिन लोग चरित्र भी देखते हैं। उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोग हमारा समर्थन करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि मैं शिवसैनिकों से भविष्य की सभी लड़ाइयों के लिए एकजुट होकर लड़ने की अपील करता हूं। इस चुनाव के लिए हमारी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर रोक लगी थी लेकिन जो इसे चाहते थे वे चुनावी मैदान में कहीं नहीं थे।’’ 

अंतिम समय में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को वापस लेने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी हार को भांपते हुए दौड़ से पीछे हट गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

टॅग्स :उद्धव ठाकरेउपचुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,  26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार, बीजेपी, आप और कांग्रेस में टक्कर

भारतएमसीडी में 12 सीट पर उपचुनाव से पहले आप को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने थामा बीजेपी का दामन

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा