NCP को लगा बड़ा झटका, शिवाजी महाराज के वंशज व पार्टी सांसद उदयनराजे भोसले थामेंगे बीजेपी का दामन
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 13, 2019 15:24 IST2019-09-13T15:23:49+5:302019-09-13T15:24:29+5:30
एनसीपी लोकसभा सांसद और शिवाजी महाराज के वंशज शनिवार (13 सितंबर) को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं।

File Photo
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल, पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सतारा लोकसभा सीट से राकांपा के सांसद उदयनराजे भोसले पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं और अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी लोकसभा सांसद और शिवाजी महाराज के वंशज शनिवार (13 सितंबर) को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें, उदयनराजे भोसले बीते दिन राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के यहां स्थित आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं, फड़नवीस ने पिछले महीने कहा था कि अगर भोसले सत्तारूढ़ दल में शामिल होते हैं तो भाजपा को प्रसन्नता होगी।
Udayanraje Bhosale, NCP Lok Sabha MP and descendant of Shivaji Maharaj to join Bharatiya Janata Party in Delhi tomorrow. (Pic courtesy: Udayanraje Bhosale's Twitter account) pic.twitter.com/PsR0lTy0Nq
— ANI (@ANI) September 13, 2019
मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज के वंशज भोसले ने मुंबई में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से दो दिन पहले मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद भोसले ने पवार से मुलाकात की। राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने बाद में बताया था कि प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोसले और पवार के बीच मुलाकात हुई थी।
मुंडे ने बताया था कि उदयनराजे भोसले ने पार्टी छोड़ने को लेकर कोई बयान कभी नहीं दिया कि वह सत्तारूढ़ दल में शामिल हो रहे हैं। वहीं, विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया था कि सचाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी का खेमा जानबूझकर ऐसी अटकलों को हवा दे रहा है ताकि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।