यूडीए ने नगा मुद्दों पर बातचीत की बहाली का स्वागत किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 14:19 IST2021-10-06T14:19:24+5:302021-10-06T14:19:24+5:30

UDA welcomes resumption of talks on Naga issues | यूडीए ने नगा मुद्दों पर बातचीत की बहाली का स्वागत किया

यूडीए ने नगा मुद्दों पर बातचीत की बहाली का स्वागत किया

कोहिमा, छह अक्टूबर नगालैंड के ‘संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन’ (यूडीए) ने केंद्र सरकार और वार्ता कर रहे नगा समूहों के बीच बातचीत बहाली का स्वागत किया है। यहां ‘स्टेट बैंक्वेट हॉल’ में मंगलवार को हुई यूडीए की पहली बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया।

पिछले महीने ही यूडीए का गठन किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया, “बातचीत बहाल होने और दिल्ली जा कर शांति प्रक्रिया बहाल करने का नगा राजनीतिक समूहों के फैसले का सदन स्वागत करता है।” प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री निफियू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पैटन, एनपीएफ के नेता टी आर जेलियांग, एनडीपीपी के अध्यक्ष चिगवांग कोन्याक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलोंग और एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष हस्का सुमि ने हस्ताक्षर किये।

यूडीए ने शांति प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने के हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प किया। इस बीच एक वरिष्ठ विधायक ने कहा कि यूडीए के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने का निर्णय किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री रियो समय लेने का प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UDA welcomes resumption of talks on Naga issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे