दो युवकों ने एक अन्य व्यक्ति के शरीर में लगाया एयर कंप्रेसर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: June 29, 2021 14:04 IST2021-06-29T14:04:35+5:302021-06-29T14:04:35+5:30

Two youths put air compressor in the body of another person, hospitalized in critical condition | दो युवकों ने एक अन्य व्यक्ति के शरीर में लगाया एयर कंप्रेसर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दो युवकों ने एक अन्य व्यक्ति के शरीर में लगाया एयर कंप्रेसर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नोएडा, 29 जून नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करते समय दो युवकों ने वहां काम कर एक श्रमिक के गुप्तांग में एयर कंप्रेसर का पाइप लगा दिया। जिसकी वजह से उसकी आंते फट गई। अत्यंत गंभीर हालत में श्रमिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 63 में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले संदीप नामक युवक के गुप्तांग में वहां काम करने वाले अंकित तथा गौतम नामक दो श्रमिकों ने एयर कंप्रेसर की पाइप लगा दी, जिसकी वजह से उसके शरीर में हवा भर गई और आंते फट गई।

उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में पीड़ित को नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां पर डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित के भाई ने थाना फेस-3 में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths put air compressor in the body of another person, hospitalized in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे