गोड्डा में पत्थर से पीटकर कर दो युवकों की हत्या

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:35 IST2021-08-14T19:35:38+5:302021-08-14T19:35:38+5:30

Two youths killed by pelting stones in Godda | गोड्डा में पत्थर से पीटकर कर दो युवकों की हत्या

गोड्डा में पत्थर से पीटकर कर दो युवकों की हत्या

गोड्डा, 14 अगस्त झारखंड के गोड्डा जिले में बोअरिजोर थाना क्षेत्र के भूस्का हटिया मैदान से शनिवार को दो युवकों के शव बरामद हुए हैं जिनकी पत्थर से पीटकर हत्या किये जाने की आशंका है।

महगामा के पुलिस उपाधीक्षक शिव शंकर तिवारी ने दोनों लाशों की बरामदगी की सूचना देते हुए बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों युवकों को पत्थर से कुचलकर मारे जाने की आशंका है।

तिवारी ने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त बलबड्डा थाना क्षेत्र के दरिया चक निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र मड़ैया के रूप में और दूसरे का बोअरिजोर थाना क्षेत्र के सिजुआ कोल निवासी 36 वर्षीय ताला बेटा किस्कू के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वास्तविक घटना की जानकारी जांच के बाद ही हो सकेगी अतः पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए श्वान दस्ते को बुलाया गया है। इधर मृतकों के परिजनों ने बताया कि इन लोगों का किसी से विवाद नहीं था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths killed by pelting stones in Godda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे