मध्य प्रदेश में बांध के पानी में कार गिरने से दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:47 IST2021-04-04T18:47:14+5:302021-04-04T18:47:14+5:30

Two youths died in car falls in dam water in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में बांध के पानी में कार गिरने से दो युवकों की मौत

मध्य प्रदेश में बांध के पानी में कार गिरने से दो युवकों की मौत

मंडला (मध्य प्रदेश) चार अप्रैल जिले में जबलपुर-मंडला मार्ग पर एक कार के शनिवार रात को अनियंत्रित होकर बबेहा पुल से नीचे बांध के पानी में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह परिहार ने रविवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जबलपुर-मंडला मार्ग पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर बबेहा पुल से 30 फीट नीचे बांध के पानी में गिर गई। हादसे में मारे गये युवकों की पहचान विष्णु बरकड़े (27) और आदर्श मांडेवे (24) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि कार पुल से नीचे गिरने के बाद बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में पानी में डूब गई। रविवार को राहत अभियान चलाने के बाद पहले कार निकाली गई लेकिन इसमें कोई नहीं मिला। इसके बाद गोताखोरों ने प्रयास के बाद रविवार दोपहर तीन बजे के बाद दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक गांव मलारा पदमी के रहने वाले हैं और कार से भोपाल जा रहे थे तभी यह यह हादसा हुआ।

सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे की सूचना कार के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने पुलिस को दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths died in car falls in dam water in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे