नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 4, 2021 16:00 IST2021-12-04T16:00:44+5:302021-12-04T16:00:44+5:30

नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने आत्महत्या की
नोएडा, चार दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 19 में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं थाना बिसरख क्षेत्र से भी एक युवक द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 19 में रहने वाले शोभित गर्ग (24) पुत्र मुकेश गर्ग ने शुक्रवार रात को कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में, थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले मोहित नामक युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।