किशोरी के अपहरण, बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 26, 2020 11:32 IST2020-12-26T11:32:46+5:302020-12-26T11:32:46+5:30

Two youth arrested for kidnapping, rape of teenager | किशोरी के अपहरण, बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

किशोरी के अपहरण, बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

हमीरपुर (उप्र), 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की भरुआ सुमेरपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में शनिवार सुबह दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

भरुआ सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, "कस्बे के एक मुहल्ले की 15 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में आज कल्ला गांव निवासी दिनेश कुमार (22) और उसके सहयोगी संजय (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

उन्होंने बताया, "दोनों आरोपी पीड़िता के पड़ोसी हैं और पिछले दो सितंबर को संजय ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया था । संजय ने उसे अपने साथी दिनेश को सौंप दिया था। लड़की के पिता ने इस सिलसिले में दोनों युवकों के खिलाफ तीन सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था।"

सिंह ने बताया, "लड़की को महाराष्ट्र के शोलापुर जिले से बरामद कर दिनेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि संजय को उसके गांव से आज सुबह ही पकड़ा गया है।"

एसएचओ ने बताया, "अदालत में लड़की के बयान दर्ज होने के बाद मामले में बलात्कार करने और पॉक्सो अधिनियम की धाराएं बढ़ाई गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youth arrested for kidnapping, rape of teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे