मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

By भाषा | Updated: December 18, 2021 11:33 IST2021-12-18T11:33:22+5:302021-12-18T11:33:22+5:30

Two women Naxalites killed in encounter | मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा, 18 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मलांगेर एरिया कमेटी की सदस्य हिड़मे कोहरामे और चेतना नाट्य मंडली की प्रभारी पोज्जा को मार गिराया है।

पल्लव ने बताया कि नक्सली कोहरामे के सर पर पांच लाख रुपए और पोज्जा के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब आज तड़के लगभग 5.30 बजे गोंडेरास गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो महिला नक्सलियों का शव, तीन देसी राइफल, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two women Naxalites killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे