राजस्थान में सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत,30 अन्य घायल

By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:27 IST2021-03-21T15:27:33+5:302021-03-21T15:27:33+5:30

Two women killed, 30 others injured in road accidents in Rajasthan | राजस्थान में सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत,30 अन्य घायल

राजस्थान में सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत,30 अन्य घायल

जयपुर, 21 मार्च राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा और डेगाना थाना क्षेत्रों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गये।

कुचेरा के थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि जावला से बुटाटी जा रही एक जीप का टायर फट गया और वह पलट गई जिससे उसमें सवार मंजू देवी (30) और केलम बाई (28) की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वाहन में अधिकतर महिलाएं सवार थीं और फसल काटने के लिये जा रही थी।

वहीं डेगाना थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में वाहन पलटने से 11 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two women killed, 30 others injured in road accidents in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे