दो अज्ञात शव बरामद, हत्या की आशंका

By भाषा | Updated: September 11, 2021 15:59 IST2021-09-11T15:59:44+5:302021-09-11T15:59:44+5:30

Two unidentified bodies recovered, suspected of murder | दो अज्ञात शव बरामद, हत्या की आशंका

दो अज्ञात शव बरामद, हत्या की आशंका

नोएडा (उप्र),11 सितंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस को दो शव मिले हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जीआईपी मॉल के पास बीती रात एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 के पास शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two unidentified bodies recovered, suspected of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे