जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:20 IST2021-05-20T18:20:26+5:302021-05-20T18:20:26+5:30

Two terrorists arrested in Kupwara, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर 20 मई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास से छह ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं।

उनकी पहचान जहांगीर अहमद हाजम और अब्दुल हमीद हाजम के रूप में की गयी है। दोनों नियंत्रण रेखा के नजदीक तंगधार में खावरपाड़ा के रहने वाले हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के प्रमुख बाजार में विशेष जांच चौकी स्थापित की गयी।

जांच के दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की , लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two terrorists arrested in Kupwara, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे