बलिया में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
By भाषा | Updated: September 16, 2021 10:54 IST2021-09-16T10:54:47+5:302021-09-16T10:54:47+5:30

बलिया में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
बलिया (उप्र), 16 सितंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी। दोनों के शव बृहस्पतिवार सुबह बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चेतन किशोर गांव में दो दोस्त तेजस कुमार (14) और विशाल चौहान (12) एक तालाब में नहाते समय डूब गए। दोनों के शव बृहस्पतिवार सुबह तालाब में मिले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को पंचायत नामा कर परिजनों को सौंप दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।