ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत : मुख्यमंत्री ने किया मदद का ऐलान

By भाषा | Updated: December 24, 2020 18:02 IST2020-12-24T18:02:32+5:302020-12-24T18:02:32+5:30

Two students died after being crushed by a truck: Chief Minister announced help | ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत : मुख्यमंत्री ने किया मदद का ऐलान

ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत : मुख्यमंत्री ने किया मदद का ऐलान

महोबा/लखनऊ (उप्र), 24 दिसंबर जिले की कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो छात्रों की मौत हो गयी और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। छात्र साइकिल में सवार होकर सुगिरा गांव से कुलपहाड़ कस्बे ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे।

कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप दुबे ने बताया, "आज सुबह करीब साढ़े छह बजे सुगिरा गांव से साइकिल से प्रतिदिन की भांति कुलपहाड़ कस्बे ट्यूशन पढ़ने आ रहे 12वीं कक्षा के पांच छात्रों को एक ट्रक ने पीछे से कुचल दिया, जिससे धर्मेंद्र साहू (17) और कपिल (18) की मौके पर ही मौत हो गयी है। इस हादसे में छात्र जितेंद्र गुप्ता (17), देवेन्द्र (17) और एक अन्य छात्र घायल हुए हैं, इनमें जितेंद्र की हालत ज्यादा नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

उन्होंने बताया कि "हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ भाग गया है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।"

दुबे ने बताया, ‘‘दोनों छात्रों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।"

इस बीच राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने दुर्घटना में छात्रों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुमन्य सहायता राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए और कहा कि दुर्घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two students died after being crushed by a truck: Chief Minister announced help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे