तीन किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2020 15:16 IST2020-11-10T15:16:18+5:302020-11-10T15:16:18+5:30

Two smugglers arrested with three kilograms of cannabis | तीन किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तीन किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नोएडा, 10 नवम्बर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मंगलवार को दो गाजा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से करीब तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक गांजा तस्कर को आधा किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर मंगल पुत्र दुली चंद निवासी गाजियाबाद तथा इरफान पुत्र बाबू खान निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से करीब तीन किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश काफी दिनों से गांजा बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने अर्जुन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया।

वहीं एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित एक अर्ध निर्मित सोसाइटी के अंदर लगी क्रेन की मोटर चोरी करने गए चोर के ऊपर क्रेन का लोडर कथित तौर पर गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 9 का रहने वाला धर्मी प्रसाद (45 वर्ष) सेक्टर 107 स्थित एक अर्ध निर्मित सोसायटी में ऊंचाई पर सामान पहुंचाने के लिए लगी क्रेन की मोटर चोरी करने गया था।

उन्होंने बताया कि उसने मोटर की तीन वोल्ट खोल दी और इसी बीच ऊंचाई पर खड़े क्रेन का लोडर नीचे आ गया जिससे धर्मी उसके नीचे दब गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह को घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जिस सोसाइटी में यह घटना हुई है उसका काम काफी दिनों से रुका हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two smugglers arrested with three kilograms of cannabis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे