दहानू में आग लगने से दो दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: October 15, 2021 10:21 IST2021-10-15T10:21:58+5:302021-10-15T10:21:58+5:30

दहानू में आग लगने से दो दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
पालघर, 15 अक्टूबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में दहानू के मुख्य बाजार इलाके में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में आग लगने से दो दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दहानू रोड रेलवे स्टेशन के समीप शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आग में दवा की एक दुकान और कपड़े की एक दुकान जलकर खाक हो गयीं। दहानू महानगर परिषद की दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।’’
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी लेकिन जांच के बाद ही असली वजह पता चल पाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।