गिरिडीह, तीन जून झारखंड के गिरिडीह जिले में गांवा थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि, परिजन दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए।
गांवा थाना के प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात एक बजे जमदार गांव के एक ही परिवार के दो युवकों विकास मोदी और आकाश मोदी की तबीयत खराब हो गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों भाइयों में से एक को कोडरमा जिले के मरकच्चो जबकि दूसरे को रिम्स रांची में भर्ती कराया,लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवकों के पिता राजेन्द्र मोदी और उनका परिवार शवों का अंत्य परीक्षण करवाने के लिए तैयार नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस शवों को कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है किंतु परिवार यह कहकर शव देने को तैयार नहीं है कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है।
दोनों सगे भाइयों की मौतों की पुलिस जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।