मारपीट में तिहाड़ के दो कैदी घायल

By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:23 IST2021-09-20T20:23:04+5:302021-09-20T20:23:04+5:30

Two prisoners of Tihar injured in the fight | मारपीट में तिहाड़ के दो कैदी घायल

मारपीट में तिहाड़ के दो कैदी घायल

नयी दिल्ली, 20 सितंबर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दो कैदी एक दूसरे पर धारदार वस्तु से हमला करने के बाद घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस महीने तिहाड़ जेल में हुई इस तरह की यह चौथी घटना है। घटना शनिवार शाम को तिहाड़ की जेल नंबर तीन के अंदर हुई।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों कैदियों ने एक दूसरे पर धारदार वस्तु से हमला किया। उनमें से एक को अस्पताल भेजा गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूसरे कैदी को मामूली चोटें आई हैं।

इसी तरह की एक घटना में 11 सितंबर को जेल के दो कैदी आपस में झड़प के बाद घायल हो गए थे।

घटना के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two prisoners of Tihar injured in the fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे