जमाकर्ताओं से करोड़ों की ठगी करने वाले डाकघर के दो एजेंट गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:18 IST2021-06-19T21:18:50+5:302021-06-19T21:18:50+5:30

जमाकर्ताओं से करोड़ों की ठगी करने वाले डाकघर के दो एजेंट गिरफ्तार
खरगोन (मप्र) 19 जून मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस ने बचत योजनाओं में पैसा लगाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने के आरोप में डाकघर के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी जगदीश काग को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर दीपेश भटेरे को खरगोन से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि दोनों एजेंटों ने लोगों को विश्वास में लिया और उनसे डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए धन जमा किया लेकिन आरोपियों ने लोगों का धन डाकघर में जमा कराने के बजाय अपने पास रख लिया और नकली सील का इस्तेमाल कर लोगों की पासबुक में फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कर दीं।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से अधिकांश लोग सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और अनुमान है कि दोनों एजेंटों ने लोगों को लगभग छह करोड़ रुपये का चूना लगाया है। अधिकारी ने बताया कि संबंधित डाकघरों में निवेशकों द्वारा संपर्क करने के बाद धोखाधड़ी की बात उजागर हुई तो मुख्य आरोपी गायब हो गया। इसके बाद लोगों ने मामले में पुलिस को शिकायत की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।