पुंछ में सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: November 17, 2021 00:41 IST2021-11-17T00:41:28+5:302021-11-17T00:41:28+5:30

Two policemen killed, four injured in road accident in Poonch | पुंछ में सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत, चार घायल

पुंछ में सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत, चार घायल

जम्मू, 16 नवंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को एक सरकारी वाहन सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरा। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना बुफलियाज इलाके के ड्रोगजियान गांव के पास उस समय हुई, जब पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले के वाहनों में से एक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने कहा कि छह पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में सुरनकोट के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और चार अन्य को विशेष उपचार के लिए राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि घायल चार पुलिसकर्मियों में से एक जवान ने राजौरी के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two policemen killed, four injured in road accident in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे