माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल : ओडिशा के डीजीपी

By भाषा | Updated: July 10, 2021 15:54 IST2021-07-10T15:54:23+5:302021-07-10T15:54:23+5:30

Two policemen injured in encounter with Maoists: Odisha DGP | माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल : ओडिशा के डीजीपी

माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल : ओडिशा के डीजीपी

भुवनेश्वर, 10 जुलाई ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने बताया कि बौद्ध और कंधमाल जिलों की सीमा से लगे जंगलों में माओवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में शनिवार को पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के दो कर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों कर्मियों की हालत स्थिर है और उन्हें हेलिकॉप्टर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। हेलिकॉप्टर में घायल पुलिसकर्मियों के साथ डीजीपी भी थे।

पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमिताभ ठाकुर ने बताया कि बौद्ध-कंधमाल जिले की सीमा से लगे उमा के जंगल में तड़के उस समय मुठभेड़ आरंभ हुई जब सुरक्षा बलों ने विशेष सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

डीजीपी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो एसओजी कमांडो गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में माओवादियों के घायल होने की भी सूचना मिली है। डीजीपी वामपंथी अतिवादी विरोधी गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए मलकानगिरि और कोरापुट जिलों के दौरे पर थे। वह कोरापुट के सुनबेड़ा में अपना कार्यक्रम स्थगित करने के बाद बौद्ध के पडेलपाड़ा पहुंचे। अभय ने कहा कि वह हेलिकॉप्टर में एक डॉक्टर के साथ घायल पुलिसकर्मियों को भुवनेश्वर ले गए।

डीजीपी ने अपने कुछ जवानों को मुठभेड़ स्थल पर भेजने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और खराब मौसम के बावजूद हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पायलट का शुक्रिया अदा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two policemen injured in encounter with Maoists: Odisha DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे