जम्मू-कश्मीर की तावी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से फंसे चार लोगों को वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर बचा लिया। ये युवक तावी नदी में निर्माणाधीन पुल पर फंस गए थे। इसमें से दो लोगों को पहले ही बचा लिया गया था लेकिन दो अन्य को बचाने के दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फेंकी गई रस्सी अचानक टूट जाने से वो दो शख्स नदी में बह गए थे। उन्हें भी सुरक्षित बचा लिया गया।जम्मू-कश्मीर में दो लोगों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हादसा भी हो गया था। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बाढ़ में फंसे दो लोगों को बचाने का प्रयास चल रहा था। उसी दौरान उनकी मदद के लिए हेलीकॉप्टर से नीचे गिराई गई रस्सी टूट गई।
दरअसल जम्मू की तावी नदी में जल का स्तर अचानक बढ़ जाने से दो लोग नदी मे फंस गए। उन्हीं को बचाने के लिए वायुसेना हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव कार्य में लगे हुए थे। अचानक ऐसा हादसा हो गया। वायुसेना के जवान अभी भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।