अजमेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो व्यक्तियों की मौत
By भाषा | Updated: September 19, 2021 23:10 IST2021-09-19T23:10:27+5:302021-09-19T23:10:27+5:30

अजमेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो व्यक्तियों की मौत
जयपुर, 19 सितंबर राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो व्यक्तियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मांगलियावास इलाके में एक खेत में हुई।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि खेत का मालिक अभिषेक (35) तथा एक अन्य व्यक्ति राजकुमार (30) प्रतिमा विसर्जन करते समय फिसलकर तालाब में गिर गए।
उन्होंने बताया कि पास खड़े बाकी लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।