जम्मू कश्मीर के राजौरी में जासूसी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2021 16:39 IST2021-12-19T16:39:18+5:302021-12-19T16:39:18+5:30

Two persons arrested for espionage in Jammu and Kashmir's Rajouri | जम्मू कश्मीर के राजौरी में जासूसी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के राजौरी में जासूसी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू, 19 दिसंबर जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के एक गांव में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सेना में पल्लेदार का काम करने वाले एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार (दोनों नौशेरा के निवासी) को सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात विशेष सूचना पर पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए नजीर हुसैन और मोहम्मद मुख्तार पर महत्वपूर्ण और संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों के वीडियो बनाने और धनराशि के एवज में उसे देश के बाहर अपने आकाओं के साथ साझा करने का आरोप है।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों ने एक मोबाइल फोन से सैन्य परिसर (तत्कालीन राष्ट्रीय राइफल्स का सामरिक मुख्यालय) में एक वीडियो क्लिप बनायी थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘16 दिसंबर को राजौरी पुलिस थाना में इलाके में चल रहे एक जासूसी रैकेट के संबंध में सूचना मिली थी। इस शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two persons arrested for espionage in Jammu and Kashmir's Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे