बहराइच में से सांड़ से टकराने के बाद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: May 13, 2021 11:26 IST2021-05-13T11:26:44+5:302021-05-13T11:26:44+5:30

Two people killed, one injured in road accident after hitting bulls in Bahraich | बहराइच में से सांड़ से टकराने के बाद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

बहराइच में से सांड़ से टकराने के बाद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

बहराइच (उप्र), 13 मई उत्तर प्रदेश के बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मदन कोठी के पास एक सांड़ से टकराने के बाद बाइक से गिरे तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात बहराइच - लखनऊ राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति कहीं जा रहे थे। थाना फखरपुर अंतर्गत मदन कोठी के पास अचानक सामने आए एक सांड़ से टकराकर तीनों लोग बाइक से सड़क पर गिर गये। इसी बीच तीनों लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि थाना राम गांव के जसमल पुर निवासी विक्रम (18) और थाना हरदी अंतर्गत चांद तारा गांव निवासी नानको (35) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। रामगांव क्षेत्र के जसमल पुर गांव निवासी पिंटू वर्मा (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार घायल को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और बाइक को टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed, one injured in road accident after hitting bulls in Bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे