राजस्थान में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:15 IST2021-04-11T15:15:20+5:302021-04-11T15:15:20+5:30

Two people killed in road accident in Rajasthan | राजस्थान में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

राजस्थान में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

कोटा (राजस्थान), 11 अप्रैल राजस्थान में कोटा जिले के कनवास इलाके में रविवार को एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसपर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

कनवास थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान देवपुरा निवासी बंटी उर्फ दिनेश भील (34) और कनवास के रहने वाले आकाश भील (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चला रहे तीसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed in road accident in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे