ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:53 IST2021-03-09T20:53:58+5:302021-03-09T20:53:58+5:30

Two people killed, four injured in a collision with a truck | ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत, चार घायल

ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत, चार घायल

चित्रकूट/ लखनऊ (उप्र), नौ मार्च उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर लगने से टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

पहाड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार करीब दो बजे दंगल स्थल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद आगे जा रही टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सवार मुखिया यादव (50), टेंपो चालक विनोद कुमार (36), सेवानिवृत सिपाही जगदीश प्रसाद, रेनू (20), शिवदेवी (21) और संजना (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि टेंपो में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर शाम इलाज के दौरान मुखिया और विनोद की जिला अस्पताल में मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उसका सहयोगी ट्रक छोड़कर भाग गए और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के थाना पहाड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed, four injured in a collision with a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे