मारपीट के दौरान बीच-बचाव की कोशिश में दो लोग घायल

By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:40 IST2020-12-03T20:40:36+5:302020-12-03T20:40:36+5:30

Two people injured trying to intervene during the fight | मारपीट के दौरान बीच-बचाव की कोशिश में दो लोग घायल

मारपीट के दौरान बीच-बचाव की कोशिश में दो लोग घायल

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर मामूली कहासुनी के बाद लोगों के एक समूह द्वारा पीटे जा रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के नेबसराय इलाके में हुई इस घटना में तीन लोगों दीपू पाठक (20), सचिन (22) और हैप्पी (20) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को मासूम नामक व्यक्ति द्वारा इन तीनों लोगों के साथ सिगरेट साझा करने से इंकार करने पर कहासुनी हुई थी।

यह कहासुनी उस वक्त मारपीट में बदल गई जब आरोपी अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे और बन्दूक लेकर शिव पार्क स्थित मासूम के घर पहुंच गए।

डीसीपी ने कहा कि उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली भी चलायी। नुरुल और भुल्ला ने मासूम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सिर में चोट लगने से वे भी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उन्हें गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people injured trying to intervene during the fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे